मंत्री धालीवाल ने ऑनलाइन सुनी एनआरआई की समस्या, लुधियाना पुलिस से परेशान महिला ने सुनाई आपबीती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 21 अप्रैल। पंजाब सरकार के एनआरआई मामलों के विभाग ने विदेशों में रह रहे भारतीय पंजाबियों की समस्याओं के समाधान के लिए ऑनलाइन एनआरआई मिलनी का आयोजन किया। यह मिलनी सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हुई। जिसमें विदेशों में रह रहे पंजाबियों ने अपनी शिकायतें सरकार के समक्ष रखीं। इस बैठक का आयोजन एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने किया और उन्होंने मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया। इस दौरान सबसे ज्यादा मामले जमीन से जुड़े सामने आए। वहीं, एक युवती का मामला भी सामने आया, जिसका पति पैसे ऐंठकर उसे विदेश में अकेला छोड़कर भाग गया। युवती ने शिकायत की है कि लुधियाना के एनआरआई थाने में उसकी शिकायत नहीं सुनी जा रही है।

लुधियाना पुलिस से परेशान हुई महिला

मेलबर्न की बसी तान्या ने बताया कि उसने लुधियाना एनआरआई थाने में दिसंबर 2024, जनवरी 2025 और फरवरी 2025 में तीन शिकायतें दर्ज कराई हैं। शिकायत में उसने बताया कि उसके पति को परिवार की ओर से 30 लाख रुपए दिए गए थे। शादी हुई और वह मेलबर्न आ गई। कुछ समय बाद उसके ससुराल वाले भी मेलबर्न आ गए। लेकिन अंत में उसके साथ मारपीट होने लगी और उसका पति सारे पैसे और जेवर लेकर फरार हो गया। वह मेलबर्न में शिकायत नहीं कर पा रही। उसने लुधियाना एनआरआई थाने में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन वहां भी उसकी बात नहीं सुनी जा रही है। पिता दो बार एनआरआई थाने गए हैं और उन्हें यह कहकर भगा दिया जाता है कि तुम्हारी शादी भारत में नहीं हुई है।

Leave a Comment