पंजाब बोर्ड की 8वीं रि-अपीयर परीक्षा जून में, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 मई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 21 अप्रैल। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की ओर से घोषित 8वीं कक्षा के परिणाम में जिन विद्यार्थियों को रि-अपीयर है, उनकी परीक्षा जून में ली जाएगी। यह फैसला पीएसईबी प्रबंधन ने लिया है। परीक्षा शुल्क ऑनलाइन भरा जाएगा। साथ ही बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि विद्यार्थियों को परीक्षा पास करने का एक मौका दिया जाएगा। जो विद्यार्थी परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे, उनका परिणाम नॉन प्रमोट घोषित किया जाएगा। उन्हें दोबारा 8वीं कक्षा की परीक्षा देनी होगी।

देरी की तो 1500 रुपए तक लेट फीस तय

PSEB की तरफ से दाखिला फीस 1050 रुपए तय की गई है, जबकि सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी लेने के लिए 200 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। पांच मई तक बिना लेट फीस के दाखिला फॉर्म भरने होंगे। इसके बाद 12 मई तक 500 रुपए लेट फीस व 15 मई तक 1500 रुपए लेट फीस तय की गई है। तय समय के बाद किसी को मौका नहीं दिया जाएगा।

ऐसा भरना होगा दाखिला फॉर्म

पीएसईबी के मुताबिक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की वेबसाइट या स्कूल के लॉगिन आईडी पर जाना होगा। वहां से दाखिला फॉर्म भरना होगा। इसके बाद सारी प्रक्रिया वेबसाइट पर पूरी होगी। इस संबंधी अधिक जानकारी https://www.pseb.ac.in/ से हासिल की जा सकती है।

Leave a Comment