जुआरियों पर बिना वजह बुरी तरह से पीटने का आरोप, मारपीट कर दो को किया खून से लथपथ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 20 अप्रैल। जालंधर में मकसूदा मंडी के अंदर करीब एक दर्जन से ज्यादा जुआरियों ने दो लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए थे। घायलों को इलाज के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। क्राइम सीन पर जांच के लिए पीसीआर टीम और थाने की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई। मकसूदा मंडी में फ्रूट के आढ़ती के पास काम करने वाले नरिंदर कुमार उर्फ नंदू ने कहा- वह अपने दोस्त करण के साथ बातचीत करता हुआ। दोनों एक दूसरे का साथ हिसाब कर रहे थे। हिसाब के बाद देर रात ऑफिस से निकले और मकसूदा मंडी के दो नंबर गेट के पास पहुंचे।

पीड़ित बोला- जुआरियों ने बिना वजह से पीटा

इस दौरान उसने देखा कि करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग जूआ खेल रहे थे। नंदू और करण आराम से उनके पास से निकल गए थे। इस दौरान उन में से कुछ जुआरियों ने दोनों को गालियां देनी शुरू कर दी। जब पीड़ितों ने विरोध किया तो आरोपियों ने तुरंत धारदार हथियार निकाल लिए और मारपीट शुरू कर दी।

करण बचाव के लिए आया तो उसे भी पीटा

आरोपियों ने पहले नंदू पर हमला किया था, जब करण बचाव के लिए आया तो उन्होंने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। आरोपी वारदात के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और जांच के लिए पीसीआर टीम मौके पर पहुंची।

हरियाणा सरकार 1 अगस्त से राज्यव्यापी बेसहारा पशु-मुक्त अभियान करेगी प्रारंभ सभी बेसहारा पशुओं का टैगिंग व दस्तावेज़ीकरण कर पंजीकृत गौशालाओं में किया जाएगा पुनर्वास पुनर्वास हेतु 4 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना स्वीकृत

हरियाणा सरकार 1 अगस्त से राज्यव्यापी बेसहारा पशु-मुक्त अभियान करेगी प्रारंभ सभी बेसहारा पशुओं का टैगिंग व दस्तावेज़ीकरण कर पंजीकृत गौशालाओं में किया जाएगा पुनर्वास पुनर्वास हेतु 4 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना स्वीकृत

आबादी अनुसार पूरे राज्य में फायर स्टेशनों की जरूरत का किया जाए मूल्यांकन – नायब सिंह सैनी दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री भले एक घर हो, संबंधित विभाग मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करे आवश्यक कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर दो माह में सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में करें संरक्षित – नायब सिंह सैनी