लुधियाना के मॉडल ग्राम में राम भवन में बही महामंत्र हरि नाम संकीर्तन की गंगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अशोक भारती

लुधियाना, 20 अप्रैल। यहां मॉडल ग्राम एक्सटेंशन के शिव मंदिर के करीब राम भवन में महामंत्र हरि नाम संकीर्तन की अमृत वर्षा हुई। जिसका आयोजन श्री राम सेवक संघ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया।

इसमें अतुल स्वामी महाराज सेवा संस्थान व राधा माधव संकीर्तन मंडल ने संयुक्त रूप से अपने सुंदर भजनों द्वारा संकीर्तन भवन में बैठी संगत को राधा रानी के साथ जोड़ने का प्रयास किया। पूरा भवन राधे राधे के जय घोष से ही गूंज रहा था। हर तरफ से राधे-राधे की ही आवाज आ रही थी। बब्बू सोमनाथ व सुभाष ग्रोवर ने अपनेसुंदर भजनों से”मैं तो जपो राधे राधे नाम ब्रिज की गलियों में, जय वृंदावन जय गोवर्धन जय बरसाने वाली” इत्यादि से सभी को नाचने पर मजबूर किया।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद ममता आशु,राम प्रकाश मोंगा, सुभाष सरीन, देविंदर शर्मा,बॉबी अमन कुमार ,जगदीश राय, अमित गंभीर, रेखा जगा, अनू भारती इत्यादि ने संकीर्तन का आनंद लिया। बाद में संगत को प्रसाद व लंगर वितरण किया गया।

 

Leave a Comment