राईसीला ग्रुप धूरी के चेयरमैन डॉ. ए.आर. शर्मा की बेटी और ए.पी. ऑर्गॅनिक्स लिमिटेड की डायरेक्टर, डायटिशियन ईशा वशिष्ट को दिल्ली में एक खास समारोह में सम्मानित किया गया।
यह समारोह भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया था। ईशा वशिष्ट को निवारक स्वास्थ्य और पोषण जागरूकता के क्षेत्र में उनके राष्ट्रीय योगदान के लिए माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने पुरस्कार दिया।
स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में योगदान
ईशा का काम लोगों को हेल्दी और संतुलित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है, और उनका योगदान देशभर में सराहा जा रहा है।
