ईद-उल-अजहा 7 जून को, लुधियाना की जामा मस्जिद में 9 बजे होगी नमाज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना, 6 जून। त्याग और बलिदान का संदेश देने वाला मुबारक त्यौहार ईद-उल-अजहा शनिवार 7 जून को पूरी अकीदत से मनाया जाएगा। ईद की नमाज लुधियाना के फील्डगंज इलाके स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद में सुबह 9 बजे होगी।
शाही इमाम मौलाना मौ.उस्मान रहमानी लुधियानवी ने यह ऐलान किया। साथ ही बताया कि ब्राउन रोड स्थित मस्जिद अहरार में सुबह 7 बजे ईद की नमाज होगी। साथ ही उन्होंने सबको इस पाक-त्यौहार की बधाई देते हुए मुस्लिम भाईचारे से पूरे एहतराम और पर्देदारी के साथ कुर्बानी करने की अपील भी की। ताकि कौमी भाईचारे को मजबूत रखने के साथ दूसरे धर्मों के मानने वालों की भावनाओं का भी आदर कायम रहे।
—-