इलेक्ट्रिक कार बाजार में प्रवेश करेगी हीरो मोटर्स ! एक माह में दिख सकते है संकेत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

विदेशी साझेदारी से बनेगा अत्याधुनिक ईवी प्लांट, वर्तमान समय में 22 लाख करोड़ का है भारतीय ईवी बाजार

लुधियाना, 29 अक्तूबर। हीरो मोटर्स कंपनी (एचएमसी) अब इलेक्ट्रिक कार निर्माण के क्षेत्र में उतरने जा रही है। कंपनी चेयरमैन पंकज मुंजाल ने बुधवार को हाइटेक वैली, लुधियाना में आयोजित एक कार्यक्रम में इसके संकेत दिए। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट पर काम अंतिम चरण में है और अगले एक माह के भीतर इसके संकेत जमीन पर दिखने आरम्भ हो जाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो इस बार मुंजाल परिवार के प्रयासों से इलैक्ट्रिक कार बाजार में पंजाब का नाम दुनिया भर में चमकता दिखेगा। गौरतलब है की वर्तमान समय में भारतीय ईवी बाजार करीब 22 लाख करोड़ का है और वर्तमान समय में इसमें पंजाब की हिस्सेदारी ना मात्र है लेकिन अगर यह प्लांट हकीकत का रूप लेता है तो हीरो समूह के प्रयासों से इवी बाजार में पंजाब की एक बड़ी हिस्सेदारी होगी।

मुंजाल ने कहा कि हीरो मोटर्स ने ईवी सेक्टर में प्रवेश की तैयारी काफी पहले से शुरू कर दी थी और अब यह कंपनी के लिए एक नए युग की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट में विदेशी तकनीक और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों की अहम भूमिका रहेगी। हालांकि उन्होंने निवेश राशि, लोकेशन और तकनीकी विवरण साझा नहीं किए, लेकिन यह जरूर कहा कि “यह सब एक सरप्राइज रहेगा, सही समय पर सबको जानकारी दे दी जाएगी।”

पंकज मुंजाल ने यह भी संकेत दिया कि वे यह इलेक्ट्रिक कार प्लांट पंजाब में स्थापित करने के इच्छुक हैं। यदि ऐसा होता है, तो यह मुंजाल परिवार का पंजाब में पहला कार निर्माण संयंत्र होगा — जो राज्य के औद्योगिक इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।

उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रोजेक्ट से न केवल पंजाब का औद्योगिक ढांचा सशक्त होगा बल्कि ई-वी पार्ट्स बनाने वाली सहायक इकाइयों को भी राज्य में निवेश के लिए प्रेरणा मिलेगी। इससे रोजगार के सैकड़ों नए अवसर पैदा होंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

इस अवसर पर पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री संजेव अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार इस महत्वाकांक्षी परियोजना को हर संभव सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि पंजाब उद्योगों के लिए निवेश-अनुकूल वातावरण बना रहा है और पंकज मुंजाल की यह पहल राज्य को इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण के नए केंद्र के रूप में स्थापित कर सकती है।

Leave a Comment