आज मंगलवार, 25 नवंबर को शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स लगभग 150 अंक चढ़कर 85,000 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी करीब 50 अंक ऊपर है और 26,000 के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि मार्केट में पूरे दिन उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर गिरावट में हैं, जबकि निफ्टी के 50 में से 25 शेयर रेड जोन में ट्रेड कर रहे हैं।
आज रियल्टी, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में बढ़त देखने को मिली है, लेकिन आईटी, एफएमसीजी और मीडिया शेयर दबाव में हैं। मार्केट पर प्रेशर के पीछे चार बड़ी वजहें हैं। पहली वजह विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली है। एफआईआई ने हाल ही में करीब ₹4,171 करोड़ के शेयर बेचे हैं, जिससे निफ्टी के 26,000 के ऊपर टिकने में परेशानी हो रही है। दूसरी वजह प्रॉफिट बुकिंग है, जो पिछले ट्रेडिंग सेशन के आखिर में बढ़ी थी और उसका असर आज भी दिख रहा है। तीसरी वजह सेक्टोरल कमजोरी है, खासकर आईटी और एफएमसीजी सेक्टर की।
चौथी और सबसे बड़ी वजह ग्लोबल अनिश्चितता है, क्योंकि अमेरिका-भारत ट्रेड डील में देरी की आशंका है। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो एशियाई बाजार पॉजिटिव ट्रेड कर रहे हैं और अमेरिकी बाजार भी पिछले सेशन में बढ़त के साथ बंद हुए थे। वहीं घरेलू निवेशक बाजार को सपोर्ट दे रहे हैं और उनकी खरीदारी की वजह से मार्केट पूरी तरह गिर नहीं रहा।
सुदीप फार्मा का आईपीओ भी चर्चा में है और आज इसका आखिरी दिन है। यह दो दिन में ही 5 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। कल बाजार 300 अंकों से ज्यादा गिरकर बंद हुआ था। आगे बाजार की दिशा जीदीपी डेटा, एफआईआई की गतिविधियों और ग्लोबल संकेतों पर निर्भर करेगी।
