आखिरकार भारत ने पहलगाम हमले का बदला लिया, पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर-स्ट्राइक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ऑपरेशन सिंदूर : भारतीय वायुसेना ने 24 मिसाइल दागीं, 100 आतंकी ढेर होने का अनुमान

नई दिल्ली, 7 मई। आखिरकार भारत ने पहलगाम में आतंकी हमले के 15 दिन बाद इसका बदला ले लिया। भारत वायुसेना ने बुधवार रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 7 शहरों में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर डाली। इसमें 100 आतंकी ढेर होने का अनुमान है।

पीएम पूरा ऑपरेशन कर रहे थे मॉनिटर !

सूत्रों के हवाले से पता चला कि पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर को पूरी रात मॉनिटर करते रहे। बाद में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक पर बुधवार सुबह 10.30 बजे सरकार, सेना और एयरफोर्स के अफसरों ने ब्रीफिंग की। पहले एयर स्ट्राइक का 2 मिनट का वीडियो प्ले किया गया, जिसमें आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई दिखाई गई। देश के इतिहास में पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स की विंग कमांडर विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी। वहीं, पीटीआई व अन्य न्यूज एजेंसियों के हवाले से भी इस कार्रवाई की डिटेल सामने आईं।

पहलगाम में जिनके पति मारे गए थे, ये ‘ऑपरेशन-सिंदूर’ उनको समर्पित  :

अधिकारिक जानकारी के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार आधी रात के बाद पाकिस्तान और पीओके यानि पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की। भारत की इस जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी।

बौखला गया पाकिस्तान !

इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हिफाजत कर सकता है। हालांकि भारत रुक जाता है तो हम भी रुक जाएंगे। वहीं, पाकिस्तानी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डॉयरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, भारत ने 24 मिसाइलें दागी हैं। जबकि हमले पर पाकिस्तानी मीडिया और सरकार के तीन अलग बयान आए। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जियो टीवी से कहा कि भारत ने अपनी हवाई सीमा से पाकिस्तान पर मिसाइल हमले किए हैं, जो नागरिक इलाकों पर गिरे। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने 6 भारतीय फाइटर जेट मार गिराए। इनमें 3 राफेल, 2 मिग-29 और एक सुखोई शामिल है। एलओसी के पास भारतीय चेकपोस्ट भी तबाह किए हैं।

पाक के बयान बदलते रहे :

पाकिस्तान ने रात 2 बजे कहा कि हमले 5 ठिकानों पर हुए और 3 लोगों की मौत हुई। फिर सुबह 5 बजे इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस डारयेक्टर अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत ने 6 इलाकों में 24 मिसाइलें दागीं। इनमें 8 नागरिक मारे गए, 35 घायल और 2 लापता हैं।

भारत का दावा, सैन्य ठिकाने नहीं किए टारगेट :

इंडियन आर्मी ने कहा कि स्ट्राइक में केवल आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए हैं। किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने पर हमला नहीं किया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के ठिकानों को ही टारगेट के तौर पर सिलेक्ट किया गया था।

पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ले मुकरा टीआरएफ :

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में एक नेपाली नागरिक समेत 26 पर्यटक मारे गए थे। आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी थी। हमले की जिम्मेदारी पहले लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट यानि टीआरएफ ने ली थी, हालांकि वह बाद में इससे मुकर गया था।

जहां स्ट्राइक की, वहां इतने आतंकी मौजूद थे :

बहावलपुर ठिकाने पर 250 से ज्यादा आतंकी भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के वक्त मौजूद थे। इसी तरह, मुरीदके में 120 से ज्यादा, मुजफ्फराबाद में 110-130 से ज्यादा, कोटली में 75-80, गुलपुर में 75-80, भिंबर में 60, चक अमरू में 70-80, सियालकोट में 100 आतंकी मौजूद होने का दावा किया गया।

————

 

Leave a Comment