अवैध बने मकान पर चला निगम का बुलडोजर, भारी फोर्स की तैनाती के साथ हुई कार्रवाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 19 अप्रैल। शनिवार को जालंधर में नगर निगम के आदेश पर सिटी पुलिस ने जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले एक व्यक्ति के मकान को गिरा दिया। नगर निगम ने पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया था। जिसके बाद शनिवार सुबह पुलिस ने नगर निगम की टीम को सुरक्षा मुहैया कराई और बुलडोजर की मदद से अधिकारियों ने उक्त मकान को बुरी तरह से गिरा दिया। जब यह कार्रवाई की जा रही थी तो मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था। यह कार्रवाई आज नगर निगम द्वारा बस्ती शेख सती मंदिर के पास की गई।

नगर निगम की मांग पर मुहैया करवाई गई सुरक्षा

मौके पर पहुंचे एसीपी सरवनजीत सिंह ने बताया कि डीसी ऑफिस के जरिए हमारे पास रिपोर्ट आई थी कि उक्त जगह पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। पुलिस सुरक्षा की मांग हमसे की गई थी। पुलिस ने आज सुरक्षा मुहैया करवाई और सुबह सुगम ढंग से कार्रवाई कर दी गई। एसीपी सरवनजीत सिंह ने बताया कि इस घर का नंबर 1096 है। जोकि पुलिस स्टेशन नंबर-5 के एरिया में पड़ता है। मांग के अनुसार पुरी तरह सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। बनाई गई बिल्डिंग पुरी तरह से अवैध थी, जिसके चलते ये कार्रवाई की गई।

हरियाणा सरकार 1 अगस्त से राज्यव्यापी बेसहारा पशु-मुक्त अभियान करेगी प्रारंभ सभी बेसहारा पशुओं का टैगिंग व दस्तावेज़ीकरण कर पंजीकृत गौशालाओं में किया जाएगा पुनर्वास पुनर्वास हेतु 4 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना स्वीकृत

हरियाणा सरकार 1 अगस्त से राज्यव्यापी बेसहारा पशु-मुक्त अभियान करेगी प्रारंभ सभी बेसहारा पशुओं का टैगिंग व दस्तावेज़ीकरण कर पंजीकृत गौशालाओं में किया जाएगा पुनर्वास पुनर्वास हेतु 4 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना स्वीकृत

आबादी अनुसार पूरे राज्य में फायर स्टेशनों की जरूरत का किया जाए मूल्यांकन – नायब सिंह सैनी दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री भले एक घर हो, संबंधित विभाग मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करे आवश्यक कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर दो माह में सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में करें संरक्षित – नायब सिंह सैनी