अर्बन एस्टेट डेवलपमेंट को लेकर जोन वाइज नक्शा आया सामने, जनहित की सूचना के मामले में यूटर्न व जनहितैषी उतरे खरे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 24 मई। लुधियाना में पंजाब सरकार द्वारा 24 हजार एकड़ जमीन लैंड पूलिंग स्कीम के तहत लाडोवाल साउदर्न बाइपास और कैनाल रोड साउथ सिटी पर अर्बन एस्टेट डवेलप की जा रही है। इस अर्बन एस्टेट को लेकर जोन वाइज नक्शा व लिस्ट सामने आ गई है। जिसे देख लगता है कि सरकार इस प्रोजेक्ट में काफी तेजी से काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट को लेकर एक नक्शा सामने आया है। जिसमें इस प्रोजेक्ट को आठ जोन में बांटा गया है। जहां लोगों द्वारा एक जोन का दावा किया जा रहा था। वहीं यूटर्न टाइम अखबार व जनहितैषी न्यूज चैनल द्वारा करीब एक महीना पहले ही खुलासा कर दिया गया था कि इस प्रोजेक्ट को आठ जोन में पूरा किया जाएगा। लेकिन अब नक्शा सामने आने के बाद इस खबर पर मोहर लग गई है। इससे पहले अर्बन एस्टेट लाने और किस स्कीम में लगाए जा रहे हैं और कौन-कौन से गांव की जमीन एक्वायर होगी, इसका खुलासा भी सबसे पहले किया गया था। जिससे पता चला कि यूटर्न टाइम अखबार व जनहितैषी न्यूज चैनल जनहित की सूचना के मामले में पूरी तरह से खरे उतर रहे हैं। सामने आए नक्शे में कौन से जोन में कितनी जमीन एक्वायर की जानी है, इसकी जानकारी भी दी गई है। हालांकि नक्शे में एक्वायर की जाने वाली जमीन का दायरा बढ़ा दिया गया है।

नक्शे में ऐसे जोन वाइज एक्वायर होगी जमीन

नक्शे में आठ जोन दर्शाएं गए हैं। सभी जोन में अलग अलग जमीन एक्वायर होगी। नक्शे के मुताबिक जोन- 1 में 2458 एकड़, जोन-2 में 4461 एकड़, जोन-3 में 2072 एकड़, जोन-4 में 2994 एकड़, जोन-5 में 2984 एकड़, जोन-6 में 2612 एकड़, जोन-7 में 4410 एकड़ और जोन-8 में 4184 एकड़ जमीन एक्वायर की जानी है।

सभी आठ जोन में इन गांवों को किया गया शामिल

एजेडें के तहत लुधियाना के कई गांवों की जमीन एक्वायर की जानी है। जोन-1 में गांव बग्गा कलां, नूरपूर बेट, गड़ा, मलकपुर, जोन-2 में गांव बीरमी, बसैमी, फागला, दाखा, ईस्सेवाल, जोन-3 में गांव दाखा, गहौर, भनौट, जोन-4 में थरीके, झांडे, ललतों, बदोवाल, हसनपुर, जोन-5 में गांव हसनपुर, भनौड़, पमाल, बदोवाल, जोन-6 में गांव पमाली, छोकरा, मंसूरा, रत्न, ललतों कलां, खंडूर, जोन-7 में गांव बल्लोवाल, नारंगवाल, जोधां, रत्न, मंसूरा वी5, दोलो कलां, मंसूरा वी7, शहिजाद, खेड़ी, झमेड़ी, दोलो खुर्द, ललतों कलां, जोन-8 में चक्क कलां, चंगन, कैलपुर, दाखा, रूड़का, खंडूर, पमाल, ढैपई की जमीन एक्वायर की जाएगी।

लुधियाना के आसपास व दूसरे शहरों की जमीन होगी एक्वायर

वहीं जगराओं के गांव अलीगढ़, पोना, अगवार, गुजरा, मलक, समराला के गांव बालियो में जमीन एक्वायर की जाएगी। वहीं पंजाब में नवां शहर के गांव महालो की 383 एकड़, फिरोजपुर में गांव मोहकम, खानवाला, दसतूल, साहिबवाला, सत्यावाला की 313 एकड़, मोगा के गांव तलवंडी, भंगेरियां, बुग्गीपुरा, खेड़ा स्वाद, रोली स्वाद, रोली, चुगावा की 542 एकड़ जमीन एक्वायर की जाएगी।

लोगों का दावा था कि नहीं बन सकेगी अर्बन एस्टेट

वहीं पहले रियल एस्टेट सेक्टर के कई कारोबारियों का दावा था कि सरकार लैंड पूलिंग स्कीम के तहत यह अर्बन एस्टेट डवेलप नहीं कर सकेगी। लेकिन सरकार द्वारा उतनी ही तेजी से इस पर काम शुरु कर दिया गया। इस साल इस प्रोजेक्ट में काफी तेजी देखने को मिली है। जिसे देख लगता है कि लोगों को उनके सपनों का घर मिल सकेगा। जिसके बाद कारोबारियों के मुंह पूरी तरह से बंद हो गए हैं।

विपक्षी नेता प्रोजेक्ट रोकने में जुटे

वहीं एक तरफ जहां आप सरकार आम जनता का सोचकर इस प्रोजेक्ट को जल्द लाने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी नेता प्रोजेक्ट को रोकने में जुट गए हैं। चर्चा है कि विपक्ष इस प्रोजेक्ट को पूरा होने से रोकेगा। विपक्ष का आरोप है कि सरकार द्वारा किसानों की जमीनें जबरन एक्वायर की जा रही है। लेकिन एक्सपर्ट की माने तो साउदर्न बाइपास व साउथ सिटी रोड पर ज्यादातर जमीनें कंपनियों द्वारा खरीदी जा चुकी है। 80 प्रतिशत जमीनें बिक चुकी है। बस उक्त कंपनियों द्वारा अपनी जमीनों के बनावटी रेट कम होते नजर आ रहे हैं। इसी के चलते यह विरोध किया जा रहा है।

Leave a Comment