जंग पंजाब बचाने की मुहिम की हुई शुरुआत
लुधियाना 28 मई। पंजाब सरकार की और से लुधियाना के कैनाल रोड साउथ सिटी और लाडोवाल साउदर्न बाइपास पर पीपीपी स्कीम के तहत अर्बन एस्टेट टाउनशिप लाई जा रही है। जिसके चलते अकाली दल की और से इसका कड़ा विरोध शुरु कर दिया गया है। बुधवार को अकाली दल की और से ग्लाडा ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल व अन्य लीडर मौजूद रहे। इस दौरान सुखबीर बादल ने कहा कि शिअद का धरना जमीन के अवैध अधिग्रहण के खिलाफ है। सरकार द्वारा किसानों से जबरन जमीनें ली जा रही है, जो कि अकाली दल कभी नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि जिसके चलते जंग पंजाब बचाने की मुहिम की शुरुआत की गई है। सुखबीर बादल ने संबोधित करते कहा कि पंजाब अपनी जान है। अगर घर पर हमला होने लगे, तो इसे बचाना जरूरी हो जाता है। पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। उन लोगों को पता है कि वो वहां काम करवाते हैं, तो उनको बार-बार मौका देते रहे हैं और हम उसे हटा देते हैं, जो विकास करते हैं। हम बहुत जल्दी दूसरों की बातों में आ जाते है। पंजाब के किसी भी कोने में चले जाओ, अकाली दल ने विकास करवाया है। किसी भी नहर, स्कूल, फैक्ट्री और बिजली घर से पास से गुजरो तो वहां के लोगों से पूछ लेना किसने बनाया, लोग बता देंगे कि ये सब अकाली दल की देन है। अब तो गुंडागर्दी है। आज आप अखबार पढ़ लो रोज यही खबरें होती हैं कि आज इसे लूट लिया, आज इसे मार दिया। पंजाब की इंडस्ट्री बाहर जा रही है। उनको अपनी जान का डर है। मुख्यमंत्री तक यहां पर कागजों में हैं। आप देख लो पंजाब में जहां भी उद्घाटन होता है, केजरीवाल साथ होता है। पंजाब के बोर्ड हिंदी में बना दिए। जितने शराब घोटाले वाले थे सब चंडीगढ़ आ गए। सिसोदिया और जैन तो यहां के विभाग देख रहे हैं।