अफसोनाक : विदेश जाकर दौलत कमाने की चाह में गंवा दी जान, लुधियाना के नौजवान का कनाडा में गोलियां मारकर कत्ल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

टैक्सी चलाने का काम करता था जंड गांव का इंदरपाल, डेढ़ साल पहले गया था कनाडा

लुधियाना, 7 जून। खासतौर पर पंजाबियों में विदेश जाकर दौलत कमाने की चाह जानलेवा भी साबित हो रही है। अब दुखद खबर कनाडा से सामने आई हैं, जहां लुधियाना जिले के जंड गांव के नौजवान का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान इंदरपाल सिंह के रूप में हुई है। जो लुधियाना जिले के गांव जंड का रहने वाला बताया जा रहा है। बताते हैं कि इंदरपाल कनाडा में टैक्सी चलाता था। वारदात के वक्त जब उसने घर के बाहर आकर टैक्सी पार्क ही की थी कि अचानक एक अज्ञात व्यक्ति ने आकर उस पर गोलियां चलाई। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत

जानकारी अनुसार इंदरपाल करीब डेढ़ वर्ष पहले कनाडा के एडमंटन में गया था। वहां वह टैक्सी चलाने का काम करता था। उसकी पत्नी गर्भवती है और उसने अपनी पत्नी को वर्क परमिट पर वहां बुलाया था। वहां वह अपनी पत्नी और महज आठ साल की बेटी के साथ रहता था। इस दर्दनाक हादसे से उसका घर उजड़ गया।

————

 

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर मोहाली में 900 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी • *इस निवेश से इस विस्तार योजना में 400 से अधिक बिस्तरों की क्षमता सृजित होगी• *इससे पंजाब के युवाओं के लिए 5400 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे*

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर मोहाली में 900 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी • *इस निवेश से इस विस्तार योजना में 400 से अधिक बिस्तरों की क्षमता सृजित होगी• *इससे पंजाब के युवाओं के लिए 5400 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे*