अघोषित-जंग : चंडीगढ़ में एयर अटैक की चेतावनी, सायरन बजा, प्रशासन ने शहरियों से कहा, रहें चौकन्ने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पाकिस्तान ने तीसरी बार पंजाब पर किया हमला, रॉकेट के टुकड़े मिले बठिंडा में, पठानकोट एयरबेस के पास सर्च

नई दिल्ली, चंडीगढ़, लुधियाना, 9 मई। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हालात चिंताजनक बने हैं। शुक्रवार की सुबह चंडीगढ़ में एयर अटैक का अलर्ट जारी कर लगभग दस मिनट सायरन बजाया गया। डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने कहा कि लोग घरों के अंदर रहें, खिड़की या खुले स्थानों से दूर रहें। शहरियों को सतर्क करने के साथ ही भरोसा दिलायि कि स्थिति पर शासन-प्रशासन की पूरी नजर है।

यहां काबिलेजिक्र है कि पंजाब समेत देश के अन्य हिस्सों के अलावा चंडीगढ़ में भी एक दिन पहले पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से हमला किया गया था। भारत के डिफेंस सिस्टम एस-400 ने चंडीगढ़ को भी टारगेट कर छोड़े ड्रोन को मार गिराया था।

पंजाब के हालात सिलसिलेवार : पंजाब में शुक्रवार सुबह तीसरी बार हमला किया गया। जिसके मद्देनजर सेना के साथ ही राज्य सरकार और सभी जिलों का प्रशासन अलर्ट-मोड पर है।

अमृतसर में ड्रोन-अटैक : यहां खासा में सुबह साढ़े 5 बजे ड्रोन से हमला किया गया। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए डिफेंस सिस्टम एस-400 से 2 ड्रोन मार गिराए। नाकाम किए पाकिस्तानी ड्रोन में एक छोटा तो दूसरा बड़ा था।

पठानकोट में हमले के बाद सर्च : यहां देर रात हमले के बाद एयरबेस के पास पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। पंजाब पुलिस के जवान खेतों में सर्च मुहिम चलाई। यहां सुबह साढ़े 4 बजे भी 3-4 धमाकों की आवाज सुनाई दी।

बठिंडा में रॉकेट के टुकड़े मिले : यहां गांव तुगवाली के खेतों में रॉकेट के टुकड़े मिले। एसएसपी अमनीत कौंडल के मुताबिक रात को इलाका सील कर दिया था, आर्मी की टीम मौके पर पहुंच थी। बठिंडा में भी ड्रोन मूवमेंट देखी गई।

होशियारपुर में रॉकेट गिरा मिला : यहां कमाही देवी एरिया में किसान मुश्ताक सिंह के खेत में रॉकेट गिरा मिला। वहीं, उच्ची बस्सी में रात 8 बजे धमाके सुने गए, यहां आर्मी का कैंप है।

फरीदकोट में इंटरनेट बंद : अफवाहें फैलने से रोकने को  रात 12 बजे से यह आदेश लागू किया गया। यह प्रशासनिक कार्रवाई एहतियात के तौर पर की गई है।

पठानकोट एयरबेस किया टारगेट : गुरुवार रात को पठानकोट में एयरबेस को टारगेट किया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पठानकोट में पाकिस्तानी जेट गिराया गया। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

जालंधर में ड्रोन हमले : यहां दो जगह टारगेट कर ड्रोन से हमले किए गए। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही इन्हें तबाह कर दिया। हमले में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

पंजाब के मंत्री जाएंगे सीमावर्ती जिलों में : पंजाब सरकार हालात से निपटने की तैयारी में जुटी है। कैबिनेट बैठक के बाद 10 मंत्री बॉर्डर जिलों का दौरा करेंगे। वे अस्पताल, फायर स्टेशन, राशन और इमरजेंसी सेवाओं की जांच करेंगे। मंत्री लाल चंद कटारूचक्क और डॉ. रवजोत सिंह गुरदासपुर जाएंगे। जबकि कुलदीप धालीवाल और मोहिंदर भगत अमृतसर की जिम्मेदारी संभालेंगे।

पठानकोट में बम मिला : यहां नदी के किनारे एक जिंदा बम मिलने के बाद प्रशासन ने सेना को बुलाया। इस एरिया से फौरन लोगों को हटा दिया गया, ताकि कोई दुर्घटना ना हो सके।

बॉर्डर एरिया के गुरुद्वारों में एहतियाती इंतजाम : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सीमावर्ती क्षेत्रों के पास स्थित गुरुद्वारों में एहतियाती प्रबंध किए। कमेटी ने ऐसे गुरुद्वारों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद गुरदासपुर में गुरुद्वारों से स्वरूपों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। डेरा बाबा नानक और गलहरी क्षेत्र स्थित गुरुद्वारों से भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप सम्मानपूर्वक गुरुद्वारा श्री टाहली साहिब में ले जाए जाएंगे।

पठानकोट में सुने गए धमाके : यहां रहने वाले मनोहर लाल के मुताबिक रात में धमाकों की आवाज सुनाई पड़ीं। सुबह भी एरिया में धमाके सुने गए। बलविंदर कुमार ने बताया कि तड़के दूध लेने गया था तो कोई चीज मैंने गुजरती हुई देखी थी। हालांकि वह कहां गिरी, इसकी जानकारी नहीं है। रात को धमाकों की आवाज सुनी थीं। खेत में काम करने पहुंचे मुरीद ने बताया कि यहां रात में हमने धमाकों की आवाज सुनी, मगर हमारे एरिया में कोई नुकसान नहीं हुआ।

हाईकोर्ट में नो-वर्क डे रहा : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने शुक्रवार नो वर्क डे घोषित किया। यह निर्णय भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते लिया गया है।

सरकार ने बनाया कंट्रोल रुम : पंजाब सरकार ने आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम बना दिया है। इसके फोन नंबर 0172-2741803 और 0172-2749901 जारी किए हैं।

————

Leave a Comment