अगर आप हिमाचल प्रदेश जा रहे हैं तो सोच लीजिए, वहां रहेगी चार दिन झुलसाने वाली गर्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जून 13 से बारिश के आसार, दो शहरों में तापमान 40 डिग्री से पार

चंडीगढ़, 9 जून। आमतौर पर हिमाचल प्रदेश में गर्मी से राहत पाने के लिए पड़ोसी सूबों हरियाणा, पंजाब के साथ चंडीगढ़ के लोग वहां जाते हैं। वैसे तो गर्मी में छुट्टियां होने के कारण दूरदराज के राज्यों से भी लोग परिवार समेत वहां जाते हैं। हालांकि इस बार वहां हालात बदले हुए हैं, हिमाचल में तीन-चार दिन तीखी धूप के बाद अब तो भीषण गर्मी पड़ रही है।

जानकारी के मुताबिक खासकर मैदानी इलाकों में दिन के वक्त लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे। करीब नौ शहरों का पारा 35 डिग्री से अधिक पहुंचा। पंजाब से सटे ऊना का तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा के साथ 41.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। हमीरपुर के नेरी का तापमान भी 40.3 डिग्री पहुंच गया है। अगले चार दिन भी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 12 और 13 जून को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। इसके पहले पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है।

चुनिंदा टूरिस्ट प्वाइंट्स पर राहत :

प्रदेश में 13 जून को गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है। हालांकि पर्यटन स्थलों पर सुहावना मौसम बना है। शिमला का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री, मनाली का 29.7, ड़लहौजी का 26.5 डिग्री, कसौली 29.7 और नारकंडा व कुफरी में 20 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

———

हरदीप सिंह मुंडियां और लालजीत सिंह भुल्लर ने तरनतारन से “मेरा घर, मेरा मान” योजना की शुरुआत की लाल लकीर के अंतर्गत आने वाले 11 गांवों के लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड वितरित किए गए और भूमि के मालिकाना हक प्रदान किए गए “संपत्ति कार्ड भूमि स्वामित्व का एक स्पष्ट, डिजिटल और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त रिकॉर्ड होगा”

पंजाब प्रतिनिधिमंडल ने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की; 20,000 करोड़ रुपये के बाढ़ नुकसान के बाद विशेष पुनर्वास पैकेज की मांग की एसडीआरएफ को ब्याज रहित रिजर्व में बदलने की भी मांग विभाज्य पूल में 50% हिस्सेदारी और इस पूल में उपकर, अधिभार और चुनिंदा गैर-कर राजस्व को शामिल करने की राज्य की मांग दोहराई गई

हरदीप सिंह मुंडियां और लालजीत सिंह भुल्लर ने तरनतारन से “मेरा घर, मेरा मान” योजना की शुरुआत की लाल लकीर के अंतर्गत आने वाले 11 गांवों के लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड वितरित किए गए और भूमि के मालिकाना हक प्रदान किए गए “संपत्ति कार्ड भूमि स्वामित्व का एक स्पष्ट, डिजिटल और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त रिकॉर्ड होगा”

पंजाब प्रतिनिधिमंडल ने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की; 20,000 करोड़ रुपये के बाढ़ नुकसान के बाद विशेष पुनर्वास पैकेज की मांग की एसडीआरएफ को ब्याज रहित रिजर्व में बदलने की भी मांग विभाज्य पूल में 50% हिस्सेदारी और इस पूल में उपकर, अधिभार और चुनिंदा गैर-कर राजस्व को शामिल करने की राज्य की मांग दोहराई गई

सूक्ष्म सिंचाई भूजल संरक्षण और आलू उत्पादकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण: बरिंदर कुमार गोयल मोहाली में आलू की खेती में सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का उद्घाटन किया उन्नत और पुनर्निर्मित सभागार का उद्घाटन निविदाओं की समय पर मंजूरी के लिए ई-अनुमोदन पोर्टल का शुभारंभ मान सरकार ने 100 प्रतिशत सिंचाई के लिए नहरी पानी उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई