अगर आप हिमाचल प्रदेश जा रहे हैं तो सोच लीजिए, वहां रहेगी चार दिन झुलसाने वाली गर्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जून 13 से बारिश के आसार, दो शहरों में तापमान 40 डिग्री से पार

चंडीगढ़, 9 जून। आमतौर पर हिमाचल प्रदेश में गर्मी से राहत पाने के लिए पड़ोसी सूबों हरियाणा, पंजाब के साथ चंडीगढ़ के लोग वहां जाते हैं। वैसे तो गर्मी में छुट्टियां होने के कारण दूरदराज के राज्यों से भी लोग परिवार समेत वहां जाते हैं। हालांकि इस बार वहां हालात बदले हुए हैं, हिमाचल में तीन-चार दिन तीखी धूप के बाद अब तो भीषण गर्मी पड़ रही है।

जानकारी के मुताबिक खासकर मैदानी इलाकों में दिन के वक्त लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे। करीब नौ शहरों का पारा 35 डिग्री से अधिक पहुंचा। पंजाब से सटे ऊना का तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा के साथ 41.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। हमीरपुर के नेरी का तापमान भी 40.3 डिग्री पहुंच गया है। अगले चार दिन भी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 12 और 13 जून को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। इसके पहले पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है।

चुनिंदा टूरिस्ट प्वाइंट्स पर राहत :

प्रदेश में 13 जून को गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है। हालांकि पर्यटन स्थलों पर सुहावना मौसम बना है। शिमला का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री, मनाली का 29.7, ड़लहौजी का 26.5 डिग्री, कसौली 29.7 और नारकंडा व कुफरी में 20 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

———

ऊर्जा कुशल परियोजनाओं के लिए निवेश के अवसरों का पता लगाने हेतु PEDA ने एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया • “ऊर्जा दक्षता के लिए निवेश बाजार” पर सम्मेलन के दौरान, प्रमुख हितधारकों ने इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की