राणीमाजरा व सिंहपुर में दर्जनों ने अकाली दल का दामन थामा
लालडू दिसंबर 1 : शिरोमणि अकाली दल के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक एन.के.शर्मा ने कहा है कि पंजाब के शिरोमणि अकाली दल ने हमेशा ही पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने के लिए काम किया है। अकाली दल पंचायत समितियों, ब्लाक समितियों तथा जिला परिषदों के प्रतिनिधियों को अधिकार दिए जाने की वकालत की है। एनके शर्मा ने आज लालडू ब्लाक के गांव राणीमाजरा व सिंहपुर में अलग-अलग राजनीतिक दलों को छोडक़र अकाली दल में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का स्वागत कर रहे थे।
गांव राणीमाजरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी को छोडक़र सुरिंदर सिंह नंबरदार, अंग्रेज सिंह पंजाब, मस्तान सिंह पूर्व पंच, तथा सुखदेव सिंह ने एनके शर्मा की मौजूदगी में अकाली दल का दामन थामा, वहीं सिंहपुर गांव में बलजिंदर ङ्क्षसह, गुरध्यान सिंह, गुरजस सिंह, जसवंत सिंह, हाकम सिंह, भजन सिंह, धर्म सिंह,भूपिंदर सिंह, नसीब सिंह, जसप्रीत सिंह, जय सिंह, परविंद्र सिंह ने शिरोमणि अकाली दल का दामन थामा। एनके शर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि निकट भविष्य में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में अकाली दल को मजबूत करने के लिए लोग एकजुट हो चुके हैं। मौजूदा सरकार के पास आज किए गए कार्यों के नाम पर गिनवाने के लिए कुछ नहीं है। यह सरकार के केवल झूठे प्रचार के सहारे चल रही है। शर्मा ने लोगों से अकाली दल के नाम पर एकजुट होने की अपील करते हुए पंजाब की जनता का मौजूदा सरकार से मोह भंग हो चुका है। इस अवसर पर अकाली दल के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
