अंबाला में फसल अवशेष प्रबंधन और प्रदूषण मुक्त वातावरण के बारे में जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सीजेएम की अगुवाई रखी बैठक में अधिकारियों से अहम मुद्दों पर चर्चा की गई

राजेश कुमार/रेशम सिंह बाछल
अंबाला सिटी, 5 अक्टूबर। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण के मार्गदर्शन में जागरुकता मुहिम के मकसद से बैठक की गई। जिसमें कृषि विभाग पीओवी के सहयोग से फसल की कटाई व प्रदूषण मुक्त क्षेत्र अभियान के अंतर्गत पैनल के पैरा लीगल वालंटियर के साथ चर्चा की गई।
इस बैठक का उद्देश्य किसानों एवं ग्रामीण समुदाय को फसल अवशेष प्रबंधन व प्रदूषण मुक्त वातावरण के बारे में जागरूक करना था। बैठक में डॉ. राजेश व डॉ. जगमोहन ने बताया कि पराली जलाना ना केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि इससे भूमि की उर्वरता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने किसानों को पराली प्रबंधन के वैकल्पिक उपायों जैसे मल्चर, हैप्पी सीडर एवं कम्पोस्ट निर्माण की तकनीकों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ ही किसानों को आर्थिक दृष्टि से सशक्त बनाना भी है। न्यायिक अधिकारी ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बाला द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिनमें पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी जाएगी। अंत में बैठक में उपस्थित सभी लोगों से अपील की गई कि वे प्रदूषण मुक्त खेतों की दिशा में सामूहिक प्रयास करें और स्वस्थ पर्यावरण के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
————

Leave a Comment