भड़के छात्रों का सवाल, महज 120 मीटर दूरी पर ठेका कैसे मंजूर किया, एनएसयूआई ने किताबें जला जताया रोष
मोहाली, 15 मई। यहां खरड़ नेशनल हाईवे पर रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के पास शराब की दुकान के बाहर दो छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में माहौल गर्मा गया। इस मुद्दे पर छात्र भड़क उठे और उन्होंने कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की अगुवाई में शबार की दुकान जबरन बंद करा दी।
आंदोलित छात्रों का आरोप था कि दुकान नियमों के खिलाफ यूनिवर्सिटी से महज 120 मीटर दूर खोली गई। सरकार इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करे, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। एनएसयूआई अध्यक्ष इशरप्रीत सिंह के मुताबिक लगातार उन्हें दो दिन सेयूनिवर्सिटी के छात्रों के फोन आ रहे थे। कल ठेके के पास दो लड़कियों से छेड़छाड़ की गई, जो घर जा रही थीं।
छात्रों ने इस मौके पर विरोध स्वरुप अपनी किताबें भी जलाईं। साथ ही कहा कि जहां तक शर्तों की बात है तो शराब की दुकान हाईवे पर है। इसके पास ही यूनिवर्सिटी के अलावा मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा साहिब है। समझ नहीं आ रहा है कि इसे अनुमति कैसे दी गई।
————