मिसेज कौड़ा के नामी कारोबारी हरीश कौड़ा धर्मपत्नी की उपलब्धि से खासे उत्साहित, लोग दे रहे उनको बधाई
लुधियाना, 18 अप्रैल। औद्योगिक-नगरी लुधियाना की खाने के जायकों के लिए भी अपनी खास पहचान है। दरअसल खाने-पीने के शौकीन पंजाबियों की पसंद को देखते हुए लंबे वक्त से लुधियाना की ही सेलिब्रिटी शैफ नीलू कौड़ा अपनी खास पहचान रखती है।
जानकारी के मुताबिक अब सोनी लिव के प्राइम शो सेलिब्रिटी मास्टर शैफ में लुधियाना की यही सेलिब्रिटी नीलू कौड़ा की रेसिपी सिलेक्ट हो गई है। जो किसी तरह की पहचान की मोहताज नहीं हैं। इस ट्रेड से जुड़े नामचीन लोगों के मुताबिक मिसेज कौड़ा को देश-दुनिया की तमाम फूड-इंडस्ट्री के माहिर खास सम्मान देते हैं।
अब मिसेज कौड़ा को सोनी लिव के प्राइम शो सेलिब्रिटी मास्टर शैफ में भी विशेष स्थान मिलने के बाद उनकी खास पहचान बन गई है। उनके पति व नामी टैक्सटाइल अरीसूदाना के डायरेक्टर हरीश कौड़ा उनकी इस उपलब्धि से खासे जोश में नजर आए। उन्होंने भावुक होकर कहा कि वह इस बात से बेहद खुश है कि कारोबारी-जगत में उनका खासा नाम है। अब अपनी धर्मपत्नी की विशेष उपलब्धि से उनकी एक और अलग पहचान बन गई है। तमाम लोग उनको धर्मपत्नी की इस उपलब्धि के बधाई संदेश भेज रहे हैं। यह आधी आबादी यानि नारी-समाज के लिए भी सम्मान की बात है।
————-