सैनी सरकार की सराहनीय पहल, गुरुग्राम बनेगा हरियाणा का पहला सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शुरु किया 3 महीने का पायलट प्रोजेक्ट, बिक्री और निर्माण पर सख्ती, जागरूकता अभियान चलाएगी सरकार

हरियाणा, 24 मई। सूबे की सैनी सरकार का फोकस अब प्रदूषण से निपटने पर है। इसी मुहिम के तहत गुरुग्राम को प्रदेश का पहला सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक राज्य के पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे गुरुग्राम को तीन माह के भीतर पॉलीथिन मुक्त करने का लक्ष्य पूरा करें। इसके लिए वे पॉलीथिन बनाने वाले फैक्ट्रियों को बंद कराएं, विक्रेताओं व स्टॉकिस्टों पर छापेमारी करें या इसका उपयोग करने वालों पर जुर्माना लगाएं। उन्होंने नगर निगम मानेसर व गुरुग्राम, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, उद्योग विभाग के अधिकारियों को अपने आवास पर बुलाकर इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रही है। पॉलीथिन व सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ठोस कार्ययोजना बना सख्ती से लागू करें। सबसे पहले गुरुग्राम में तीन माह का विशेष पायलट अभियान चलाया जाएगा। जिसमें पॉलीथिन बैग, प्लास्टिक कप, प्लेट, चम्मच, स्ट्रॉ, आदि के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लागू होगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में वर्ष 2013 से पॉलीथिन बनना व बिकना बैन है। ऐसे में संबंधित अधिकारी शहर में इनकी बिक्री वाले गोदामों व इनके निर्माता इकाइयों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इसके लिए स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों, रिहायशी कॉलोनियों और औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाए। साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं, युवाओं और आरडब्ल्यूए की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। कपड़े के थैले, बायो डीग्रेडेबल पैकेजिंग सामग्री, और अन्य पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा दिया जाए।

———-

 

Leave a Comment