जेएंडके में अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध, एसआईए की कई जगह रेड भी, राजस्थान में तुर्की के फलों पर बैन लगाया
नई दिल्ली, 17 मई। जम्मू-कश्मीर के टूरिस्ट प्लेस पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में अघोषित-जंग सीजफायर के बाद रुक चुकी है। हालांकि इसके बाद देशभर में कड़ी चौकसी जारी है। सबसे संवेदनशील जेएंडके से लेकर बाकी कई राज्यों में महत्वपूर्ण ताजा घटनाक्रम सामने आए हैं।
कश्मीर में आतंकियों के 3 मददगार दबोचे :
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़गाम में आतंकियों के 3 मददगारों को अरेस्ट किया गया, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। तीनों को मगाम के कवूसा नरबाल इलाके से गिरफ्तार किया। इनसे एक पिस्टल, एक ग्रेनेड भी मिला है।
एसआईए ने सेंट्रल-नॉर्थ कश्मीर में छापे मारे :
शनिवार को जम्मू-कश्मीर की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने सेंट्रल और नॉर्थ कश्मीर के कई जगह रेड की। यह कार्रवाई आतंक से जुड़े मामलों की जांच के सिलसिले में हुई। सूत्रों के मुताबिक ये छापे सोपोर, बारामुला, हंदवाड़ा, गांदरबल और श्रीनगर में पड़े। एजेंसी को यहां कुछ संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी।
कटरा-गलदान रेल ट्रैक पर सुरक्षा बढ़ाई :
कटरा से संगलदान तक रेल ट्रैक की नई सुरक्षा जांच पूरी हो गई। अब कुछ संवेदनशील इलाकों में ज्यादा सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जीआरपी जवान तैनात किए जा रहे हैं। यह कदम 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर उठाया है। ट्रैक पर पहले से सुरक्षा थी, अब सुरंगों, पुलों और खुले इलाकों की निगरानी बढ़ेगी। चिनाब नदी और अंजी खड्ड पर बने बड़े पुलों पर भी और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। रियासी के बाद कुछ जगहें सुनसान हैं, वहां ज्यादा जवान तैनात होंगे।
अजमेर में तुर्कीए-पाकिस्तान के फल बैन :
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद पाकिस्तान और तुर्किए से आने वाले सेब और कीवी जैसे फलों पर राजस्थान के कई इलाकों में पूरी तरह रोक लगा दी गई है। अजमेर के एक कारोबारी अर्जुन के मुताबिक अब लोग तुर्किए की जगह कश्मीर के सेब खरीद रहे हैं।
पीएम आवास पर विशेष बैठक :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर विशेष बैठक हुई। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहे। मीटिंग में किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी।
जेएंडके में आप अध्यक्ष घायल लोगों से मिले :
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला की तर्ज पर अब आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान मेहराज मलिक दौरे पर हैं। वह राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां उन्होंने पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल लोगों से मुलाकात की।
पुंछ में सेना ने घरों दवाएं, राशन बांटा :
सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी के पास सेना ने घर-घर जाकर दवाएं और राशन बांट रही है। साथ ही लोगों से बातचीत कर उनका हाल जान रही है।
पाक माना, नूर खान एयरबेस पर हुआ था अटैक :
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत द्वारा नूर खान एयरबेस पर हमला की बात मान ली है। उन्होंने शुक्रवार रात कहा कि 10 मई की आधी रात के बाद जनरल आसिम मुनीर ने उन्हें सेफ लाइन पर फोन कर बताया था कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य इलाकों को निशाना बनाया है। शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तान की वायुसेना ने देसी तकनीक और आधुनिक उपकरणों से देश को बचाया। चीन से मिले जेट्स की भी इस्तेमाल किए। इधर, भारत के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि 9 और 10 मई की रात पाकिस्तानी हमला एयर डिफेंस सिस्टम आकाशतीर ने नाकाम किया था।
…जरा आंख में भर लो पानी :
हरियाणा के चरखी दादरी में शहीद लांसनायक मनोज फोगाट को अंतिम विदाई दी गई। पैतृक गांव समसपुर में शनिवार सुबह उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके 6 साल के बेटे प्रिंस ने सैल्यूट कर पिता को मुखाग्नि दी। वे पंजाब के कपूरथला में गुरुवार को सिर में गोली लगने से शहीद हो गए थे।
————-