सांसद अमृपाल की एनएसए पर संशय, अवधी बढ़ाने पर विचार कर रही सरकार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 18 अप्रैल। खालिस्तान समर्थक व खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह की नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) बढ़ाए जाने को लेकर संशय बरकरार है। मीडिया रिपोर्ट्स व सूत्रों के अनुसार पंजाब पुलिस की एक टीम पहले से ही डिब्रूगढ़ जेल में मौजूद है। लेकिन अमृतपाल सिंह का एनएसए बढ़ाए जाने या उसे खत्म किए जाने को लेकर सरकार की तरफ से कोई फैसला नहीं आया है। अमृतपाल सिंह पर लगाए गए एनएसए की अवधी को बढ़ाने को लेकर डीसी ऑफिस की तरफ से भी अभी तक इसे लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। अमृतसर रूरल पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक कोई भी स्पेशल टीम डिब्रूगढ़ के लिए रवाना नहीं की गई है। जैसे ही सरकार की तरफ से कोई आदेश आएगा, अमृतपाल सिंह को लाने के लिए टीम यहां से रवाना कर दी जाएगी।  अमृतपाल सिंह सहित कुल 10 के खिलाफ पंजाब सरकार की तरफ से एनएसए लगाया गया था। जिनमें से 9 की एनएसए अवधि को समाप्त कर दिया गया है। अमृतपाल सिंह की बात करें तो उसकी गिरफ्तारी 23 अप्रैल 2023 को हुई थी। ऐसे में उसका एनएसए 22 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा।

Leave a Comment