श्री खाटू श्याम मंदिर में मासिक हरिनाम संकीर्तन धूमधाम से संपन्न
लुधियाना, 19 मई। यहां चंडीगढ़ रोड पर कोहाड़ा चौक के पास नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में मासिक श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। मंदिर के ट्रस्टी प्रदीप मित्तल, संदीप अग्रवाल, एलआर मित्तल, अनिल मित्तल की अध्यक्षता में यह समागम हुआ।
संकीर्तन में विशेष रूप से पंडित कपिल शर्मा अहमदगढ़ वालों द्वारा श्याम बाबा का गुणगान किया गया। सर्वप्रथम पंडित ममराज शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ बाबा श्याम का पूजन किया। मुख्य यजमान व ट्रस्ट के सभी सदस्यों की ओर से बाबा का पूजन कर संकीर्तन का शुभारंभ किया गया। जिसमें देशी-विदेशी फूलों से बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया।
पंडित कपिल शर्मा द्वारा गाए ‘आ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के लेने आजा खाटू वाले रिंग्स के उस मोड़ पे’ और ‘शायद मेरे बाबा को ख्याल हमारा आया है, इसलिए बाबा ने हमें कीर्तन में बुलाया है’ आदि भजनों की मस्ती में भक्तजन भाव विभोर होकर नाचने लगे।
इस मौके अनिल मित्तल ने कहा कि बाबा के दर पर वो ही आता है, जिसे बाबा बुलाते हैं। इस अवसर पर सुदर्शन शर्मा, बीके शर्मा, विनोद गोयल, संदीप गोयल, अतुल वालिया, हरीश गर्ग, संजय अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, सुनील गोयल, जितेंद्र भाटिया, चंदेश्वर भारद्वाज, बलराम शर्मा आदि उपस्थित रहे।
———–