लुधियाना वैस्ट विस हल्के में उप चुनाव और दिलचस्प होने के आसार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अरोड़ा, आशु के सामने शिअद उम्मीदवार बने सीनियर एडवोकेट घुम्मन

—-

पंजाब के एडिश्नल एडवोकेट जनरल रहे हैं परउपकार सिंह घुम्मन, शिअद में लंबे समय से सक्रिय, पार्टी प्रवक्ता भी

लुधियाना/यूटर्न/17 अप्रैल। पंजाब का सियासी-केंद्र कहलाने वाले लुधियाना के वैस्ट विधानसभा हल्के में होने वाले उप चुनाव में एक और दिलचस्प मोड़ आ गया है। शिरोमणि अकाली दल-बादल ने यहां बड़ा दांव चल दिया है। पार्टी ने पंजाब के एडिश्नल एडवोकेट जनरल रहे परउपकार सिंह घुम्मन को यहां से उम्मीदवार घोषित कर दिया।

यहां काबिलेजिक्र है कि घुम्मन लंबे वक्त से शिअद में सक्रिय और पार्टी प्रवक्ता भी हैं। वह लुधियाना जिला बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं। गौरतलब है कि पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के वैस्ट हल्के में उप चुनाव हो रहे हैं। यहां से सबसे पहले आप ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया। उसके बाद कांग्रेस ने पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को प्रत्याशी बनाया। जो इसी हल्के से दो बार चुनाव जीतने के बाद पिछली बार आप उम्मीदवार गोगी से शिकस्त खा गए थे।

कब आएगी बीजेपी मैदान में ?

लोगों में अब चर्चा यह हो रही कि केंद्र से लेकर तमाम राज्यों में राज करने वाली भारतीय जनता पार्टी आखिर कब लुधियाना वैस्ट में अपना प्रत्याशी घोषित करेगी। पार्टी सूत्रों की मानें तो एक अनार-सौ बीमारी वाले हालात बने हैं। बीजेपी में पचास से ज्यादा टिकट के दावेदार हैं। ऐसे में पार्टी पसोपेश में नजर आ रही है और प्रत्याशी की घोषणा फिलहाल होने के आसार कम ही हैं।

————

Leave a Comment

Rut kayrach क क क पेड़ों पेड़ों पेड़ों की की की की की की की को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को की की की