लुधियाना के मॉडल टाउन के मिंट गुमरी चौक में महीने भर पहले खोदा गड्‌ढा बन रहा हादसों का सबब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गड्‌ढा करने से पहले पानी की पाइप लाइन फटी और एक कार उसमें फंस चुकी, बारिश होने पर बड़ा खतरा रहेगा

लुधियाना, 24 मई। महानगर के मॉडल टाउन इलाके में मिंट गुमरी चौक में करीब महीने भर पहले एक गड्‌ढा खोदा गया था। जो इस बिजी रोड पर हादसों का कारण बना है।

इसे लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट अरविंद शर्मा ने बाकायदा नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें जानलेवा साबित हो रहे इस खुले गड्‌ढे को बंद कराने की मांग की है। वहीं, इस शिकायती पत्र की प्रति उन्होंने मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर को भी भेजी है।

शर्मा ने आगाह किया कि इस खुले गड्‌ढे में पानी की पाइप लाइन फट गई थी, जिसे रबर चढ़ाकर टेंप्रेरी दुरुस्त किया गया था। फिर इसी गड्‌ढे में एक महंगी कार फंसी थी, जिसे बामुश्किल निकाला गया। बारिश के दौरान यह जानलेवा साबित हो सकता है। लिहाजा समय रहते इस ओर ध्यान दिया जाए।

———-

Leave a Comment