राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार के लिए 13 मई तक कर सकते हैं आवेदन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

योगी सरकार के प्रोत्साहन से प्रदेश की एमएसएमई इकाइयों को मिलेगा राष्ट्रीय पहचान का मौका

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली एमएसएमई इकाइयों को मिलेगा नकद पुरस्कार, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र

महिला, अनुसूचित जाति/जनजाति और दिव्यांग उद्यमियों के लिए विशेष श्रेणियां निर्धारित

जनहितैषी, 17 अप्रैल, लखनउ। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय ने “राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार-2024” के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पुरस्कार देश की उन एमएसएमई इकाइयों को दिया जाएगा जो निर्माण या सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं, तकनीकी रूप से दक्ष हैं अथवा निर्यात में योगदान दे रही हैं। पुरस्कारों में महिला, अनुसूचित जाति/जनजाति और दिव्यांग उद्यमियों के लिए विशेष श्रेणियां भी तय की गई हैं।

मिलेगा राष्ट्रीय मंच

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एमएसएमई सेक्टर को मिल रहे प्रोत्साहन और योजनाओं के चलते प्रदेश की इकाइयों के पास राष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का यह सुनहरा अवसर है। योगी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न एमएसएमई प्रोत्साहन योजनाओं का सकारात्मक असर राज्य की इकाइयों की मजबूती में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

प्रथम पुरस्कार पर मिलेगा 3 लाख का इनाम

पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली इकाई को ₹3 लाख, द्वितीय स्थान के लिए ₹2 लाख और तृतीय स्थान के लिए ₹1 लाख की नकद राशि के साथ ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। एक इकाई एक से अधिक श्रेणियों में आवेदन कर सकती है, लेकिन चयन एक ही श्रेणी में किया जाएगा।

विभिन्न श्रेणियों के लिए 10 पुरस्कार निर्धारित

निर्माण क्षेत्र के लिए 12, सेवा क्षेत्र के लिए 9 तथा विशेष श्रेणियों के लिए 10 पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं। पुरस्कार प्राप्त करने वाली इकाइयों को प्रतीक चिन्ह युक्त लेबल, लोगो, टाई आदि के उपयोग की अनुमति भी दी जाएगी। आवेदन के लिए वैध उद्यम पंजीकरण प्रमाणपत्र, पर्यावरणीय अनुमति, औद्योगिक लाइसेंस, अग्निशमन या विस्फोटक प्रमाणपत्र, ईएसआई/पीएफ संबंधित सामाजिक सुरक्षा दस्तावेज आदि जरूरी होंगे।

13 मई तक कर सकते हैं आवेदन

आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मई 2025 है और आवेदन केवल ऑनलाइन https://dashboard.msme.gov.in/na पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।

Leave a Comment