Listen to this article
नवीन गोगना
मजीठा, 13 मई। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मजीठा इलाके में ज़हरीली शराब पीने से मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा।
सीएम मान ने यह भी बताया कि अब तक इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राज्य सरकार किसी भी दोषी को नहीं बख्शेगी। मुख्यमंत्री ने इस हादसे को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते यह सुनिश्चित किया कि प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगा।
———