बेखौफ बदमाशों के टारगेट पर हैं कारोबारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाणा के भिवानी में अब ज्वैलर को किडनैप, टॉर्चर कर हाथ की उंगलियां तोड़ी, फिर पैसे ट्रांसफर कराए

हरियाणा 10 मार्च। हरियाणा की बीजेपी सरकार भले ही कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने के दावे कर रही है, लेकिन बेखौफ अपराधी लगातार चुनौती दे रहे हैं। अब भिवानी में दवाई लेने घर से निकले एक ज्वैलर को किडनैप कर लिया गया। किडनैपरों ने पूरी रात उनको टॉर्चर कर उनके दोनों हाथों की उंगलियां तोड़ दीं। साथ ही दबाव बनाकर उनके खाते से 65 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।

हालांकि, ज्वैलर सुनील कोकड़ा किसी तरह किडनैपरों को चकमा देकर भाग निकले और अस्पताल पहुंचकर मामले का खुलासा किया।  वहीं, पुलिस का कहना है कि उन्होंने कुछ ही देर बाद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था। अब उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी पर पहले से ही 26 मामले दर्ज हैं। सिटी थाने में पतराम गेट बाड़ी मोहल्ले में रहने वाली महिला रचना देवी ने इस बाबत केस दर्ज कराया। जिसके मुताबिक उनके पति सुनील कोकड़ा सर्राफा बाजार में ज्वैलर हैं। रविवार शाम करीब 6 बजे वह घर से दवाई लेने के लिए निकले थे। वह कह गए थे कि थोड़ी देर में आता हूं, लेकिन वह सारी रात घर नहीं लौटे।

सोमवार सुबह करीब सवा 4 बजे सुनील के बेटे के फोन पर मैसेज आया। जिसमें दिखा कि रचना के पति के खाते से 65 हजार रुपए हंसराज उर्फ हंसा के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। इसके करीब आधे घंटे बाद जब उनके मोबाइल पर फोन किया गया तो उसे किसी और ने उठाया। ज्वैलर की पत्नी ने बताया कि फोन पर कोई बोल नहीं रहा था, लेकिन सुनील के चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। उन्हें कोई धमका भी रहा था। फिर फोन कट गया।

जिस हंसराज के खाते में पैसे ट्रांसफर हुए, वह हनुमान गेट का रहने वाला है। वह घर आया था, और पति के बारे में पूछ रहा था। हालांकि, उस समय पति घर पर नहीं थे। जब वह घर आकर फिर दवाई लेने निकले थे, उसी समय हंसराज ने एक और व्यक्ति के साथ मिलकर सुनील को किडनैप कर लिया। सिटी थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया है कि उन्हें ज्वेलर सुनील की पत्नी की ओर से शिकायत मिली थी। इसके बाद हमने कार्रवाई करते हुए आरोपी हंसराज को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने ज्वेलर को रातभर रखा और टॉर्चर किया। वह ज्वेलर से पैसे चाहता था। आरोपी हंसा के खिलाफ पहले से ही 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें जानलेवा हमला करना, लूटपाट, पुलिस कस्टडी से फरार होना, फिरौती मांगना, पुलिस पर हमला करना, शराब तस्करी, इत्यादि मामले शामिल हैं।

————–

 

 

Leave a Comment