*जगराओं में बैठकों के दौरान रवनीत बिट्टू को मिला भरपूर समर्थन*
जगराओं, 28 मई : भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने कल जहां जगराओं में एक विशाल रोड शो निकाला वहीं विभिन्न बैठकों में मतदाताओं से मुलाक़ात की, चरखड़ी चौक स्थित सतीश चोपड़ा, अनिल कुमार और शेर-ए-पंजाब कॉलोनी में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश अग्रवाल द्वारा आयोजित बैठक में पहुंचे रवनीत बिट्टू के साथ कर्नल इंद्रपाल सिंह, अंकित बंसल उपाध्यक्ष पंजाब, राशि अग्रवाल पप्पू एमसी और अन्य नेता मौजूद रहे। बोलते हुए रवनीत बिट्टू ने कहा कि आज पंजाब विभिन्न समस्याओं से घिरा हुआ है, जहां अकाली दल, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पंजाब को आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया है, वहीं नशे पर काबू पाने में भी वे नाकाम रहे हैं, पिछली कांग्रेस सरकार ने 4 हफ्ते व आम आदमी पार्टी की सरकार ने 4 महीने में नशा ख़त्म करने की बात कही थी, लेकिन आज नशा पहले से भी ज़्यादा बढ़ गया है, जिसे नियंत्रित करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और ठोस नीति की आवश्यकता है, जो केवल भाजपा के पास है, यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो मुमकिन है और भाजपा के नेतृत्व में पंजाब फिर से सोने की चिड़िया बन जाएगा। रवनीत बिट्टू ने कहा कि बीजेपी पहली बार पंजाब में अकेले चुनाव लड़ रही है, जब आपने पारंपरिक पार्टियों को मौका दिया है, तो बीजेपी को मौका दें, फिर देखें पंजाब का कायाकल्प कैसे होता, इस लिए आइए 1 जून को कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को विजय बनाये और पंजाब को प्रगति के पथ पर ले जाएं। इस अवसर पर अनिता कुमार, टोनी वर्मा, आशीष गुप्ता, अंकुश धीर, गौरव खुलर, हरिओम वर्मा, राज वर्मा, अनमोल, बब्बी ग्रेवाल, रोहित अग्रवाल पंजाब अध्यक्ष शैलर एसोसिएशन, दिनेश अग्रवाल अध्यक्ष सेंट्री एसोसिएशन, मुकेश अग्रवाल, बलबीर गुप्ता सहित अन्य शामिल थे। .दुर्गा सेवक संघ के अध्यक्ष अतुल सोनी, श्री भंडारी आदि उपस्थित थे.