आरोप, गोरक्षक की चोटी पकड़कर घसीटा-पीटा, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई
हरियाणा, 17 अप्रैल। यहां पानीपत के इलाके में कथित तौर पर गोरक्षक को पुलिस द्वारा सरेआम चोटी पकड़कर घसीटने और मारपीट के मामले में बड़ा एक्शन हो गया। एसपी लोकेंद्र सिंह ने शिकायत मिलने के बाद पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक इसके अलावा एक एसपीओ को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। साथ ही हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे ड्राइवर पर भी कार्रवाई करने को पत्र लिखा है। आरोपी इंचार्ज सुशील और सनौली नाका इंचार्ज शिवकुमार को सस्पेंड किया गया। एसपीओ सकंद को बर्खास्त किया गया। जबकि एचकेआरएन के तहत लगे ड्राइवर कुलदीप पर कार्रवाई की सिफारिश की है। उसे फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया है।
डीएसपी वत्स के मुताबिक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी गोरक्षक को बालों से खींचकर घसीटता नजर आ रहा था। जांच के बाद यह कार्रवाई की गई। बता दें कि पानीपत पुलिस ने बीच सड़क पर गोरक्षक करण की चोटी पकड़कर खींची थी। उसके साथ मारपीट भी की। करण का आरोप था कि उसने तस्करों की पशु से भरी दो गाड़ियां पुलिस को पकड़वाई, मगर उन्हें छोड़ दिया। फिर पुलिसकर्मी ने उसकी चोटी पकड़ कर उखाड़ने का प्रयास किया। जिससे उसकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। करण का आरोप है कि पुलिस कर्मचारी पशु तस्करों के साथ मिले हुए हैं।