सेना, खुफिया एजेंसियां और हरियाणा पुलिस गंभीरता से कर रही जांच
हरियाणा, 19 मई। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के संपर्कों में रहे लोगों पर भी गाज गिर सकती है। ऐसे सभी संदिग्ध लोगों की सेना, खुफिया एजेंसियां और हरियाणा पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक हिसार पुलिस के इनपुट पर ओडिशा के पुरी में यू-ट्यूबर प्रियंका सेनापति से पूछताछ की गई। बताते हैं कि ज्योति के साथ उसकी सहेली प्रियंका भी पाकिस्तान जा चुकी है। ओडिशा पुलिस ने दोनों के बीच कथित संबंधों की जांच की। इसके अलावा ज्योति के संपर्क में रहे कुरुक्षेत्र निवासी हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एक कर्मचारी से हिसार सीआईए ने पूछताछ की। हालांकि लंबी पूछताछ के उसे छोड़ दिया।
ओडिशा पुलिस के मुताबिक सितंबर, 2024 में ज्योति पुरी आई थी। वहीं उसकी दोस्ती प्रियंका सेनापति से हुई। हालांकि प्रियंका ने सोशल मीडिया में दावा किया कि ज्योति मे यू-ट्यूब के जरिए उसके संपर्क में आई। मुझे पता होता कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है तो उसके संपर्क में नहीं आती। इधर, हरियाणा पुलिस लगातार ज्योति के नजदीकियों को रडार पर लेकर उनकी गुपचुप जांच में जुटी है।