पाकिस्तान की जांच एजेंसी आईएसआई से संबंध, एनआईए ने 5 लाख का इनाम रखा
नई दिल्ली, 18 अप्रैल। पंजाब में हाल ही में हुए ग्रेनेड हमलों के मास्टरमाइंड हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई सैक्रामेंटो ने पासिया की गिरफ्तारी की पहली तस्वीर भी शेयर की है।
जिसमें उन्होंने लिखा कि आज भारत के पंजाब में हुए आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार कथित आतंकवादी हरप्रीत सिंह को एफबीआई और ईआरओ ने सैक्रामेंटो में गिरफ्तार कर लिया। दो अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी समूहों से जुड़ा यह व्यक्ति अवैध रूप से अमेरिका में घुसा और पकड़े जाने से बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल करता था। अमेरिकी एजेंसी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट ने उसे हिरासत में लिया है।
हैप्पी पासिया पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का करीबी माना जाता है। उसने बब्बर खालसा इंटरनेशनल और आतंकी रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में कई ग्रेनेड हमलों और आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया। सूत्रों के मुताबिक, पासिया की अमेरिका में मौजूदगी की सूचना काफी समय से थी और सुरक्षा एजेंसियों की नजर उस पर बनी हुई थी।
इधर, भारत में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए ने जनवरी, 2025 में हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसे चंडीगढ़ ग्रेनेड अटैक केस में वांटेड घोषित किया गया था। एनआईए की वेबसाइट पर उसकी तस्वीर के साथ उसे ‘वांटेड’ की सूची में शामिल किया गया है।
————-