नई दिल्ली, 18 मार्च। राजधानी में रविवार को आसमान काफी हद तक साफ रहा। सुबह में तेज हवा चलने के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन तक दिल्ली में आसमान साफ रहेगा। सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
दिल्ली में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस है।
दिल्ली में कितना रहा वायु गुणवत्ता सूचकांक
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, पिछले दिन के मुकाबले एयर इंडेक्स में आंशिक बढ़ोतरी हुई। इस वजह से दिल्ली का 193 रहा जो मध्यम श्रेणी में उच्च स्तर पर है और यह खराब श्रेणी से सिर्फ सात अंक कम है।
फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 189, गाजियाबाद का 141, ग्रेटर नोएडा का 196 व नोएडा का 182 दर्ज किया। इससे एनसीआर के इन शहरों में भी हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। गुरुग्राम का एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में 202 रहा।