डबवाली 14 मई। सिरसा और डबवाली सहित हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा सरकार किसानों को भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए ढैंचा (जिसे सिरसा के किसान जंतर मंतर की खेती कहते हैं) की बिजाई पर प्रति एकड़ 1 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देगी। इस वर्ष जिले में ढैंचा की बिजाई के लिए 45 हजार एकड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा।
निगम नहीं करेगा बीज वितरित
हरियाणा बीज विकास निगम इस बार ढैंचा का बीज वितरित नहीं करेगा। किसान किसी भी सरकारी या निजी बीज केंद्र से बीज खरीद सकते हैं, लेकिन बिल लेना अनिवार्य होगा। कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. सुखदेव सिंह ने बताया कि एक किसान अधिकतम 10 एकड़ तक बिजाई कर 10 हजार रुपए तक का अनुदान प्राप्त कर सकता है।
पक्का बिल लेना अनिवार्य
किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर ढैंचा बिजाई के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और बीज खरीदने के बाद पक्का बिल प्राप्त करना अनिवार्य है। बिजाई के बाद खेत की जीपीएस लोकेशन सहित फोटो पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। वहीं कृषि विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद अनुदान राशि किसान के बैंक खाते में जमा की जाएगी।