जेएंडके पुलिस के इनपुट पर पंजाब से संदिग्ध पकड़ा, अमृतसर एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट लैंड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 14 मई। पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह व्यक्ति पूजा एक्सप्रेस से जम्मू से पठानकोट आ रहा था। जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिले इनपुट पर पठानकोट रेलवे पुलिस ने संदिग्ध को ट्रेन से उतरते ही पकड़ लिया। उधर, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अमृतसर एयरपोर्ट पर पहला यात्री विमान लैंड हुआ। यह फ्लाइट कतर एयरवेज की थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस 15 मई से यहां से दुबई, शारजाह, बैंकॉक के लिए फ्लाइट शुरू करेगा। इंडिगो एयरलाइंस ने भी पंजाब के लिए बुधवार से फ्लाइट शुरू करने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा अमृतसर और पठानकोट में स्कूल भी सुबह साढ़े 10 बजे खुल गए हैं। हालांकि गुरदासपुर में बॉर्डर पर स्थित गांवों के स्कूल 20 मई तक बंद किए गए हैं। वहीं, 13 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस पहुंच कर जवानों को हौसला बढ़ाया था। बॉलीवुड एक्टर करन कुंद्रा ने पीएम मोदी के आदमपुर एयरबेस पहुंचने पर तारीफ की है।

Leave a Comment