जगराओं में आत्महत्या मामले में भाभी समेत दो गिरफ्तार, व्यक्ति पैसों के लेन-देन से था परेशान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जगराओं 10 जून। जगराओं के गांव शेरपुर कलां में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मृतक की भाभी रणजीत कौर और गांव के सुरजीत सिंह का नाम शामिल हैं। मृतक के जीजा बलजिंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके साले राजिंदर सिंह ने कुछ समय पहले अपनी हिस्से की जमीन बेची थी। भाभी रणजीत कौर को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वह पैसों की मांग करने लगी। जब उसके साले ने पैसे देने से इनकार किया तो। उसने राजिंदर सिंह को जान से मारने और घर पर कब्जा करने की धमकी भी दी।

10 लाख रुपए और बाइक न लौटाने का आरोप

थाना सदर के एसआई जगजीत सिंह के अनुसार दूसरे आरोपी सुरजीत सिंह पर 10 लाख रुपए और एक बाइक न लौटाने का आरोप है। मृतक ने कई बार पैसों की मांग की, लेकिन आरोपी टालता रहा। इन सभी परेशानियों से तंग आकर राजिंदर सिंह ने कुछ दिन पहले ही अपनी बहन को इस सबंधी फोन पर पूरी बात बताई थी।

जीजा को मैसेज कर की आत्महत्या

फिर रविवार की देर रात को उसके साले ने जीजा को मैसेज करने के बाद आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह जब उन्होंने मैसेज देखा तो वह गांव शेरपुर कलां पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि सोमवार की सुबह गांव शेरपुर कलां में अकेले रह रहे एक 50 साल के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी। मृतक की पत्नी व बेटा विदेश में रहते है। मौत को गले लगाने से पहले मृतक ने अपने जीजा को मैसेज कर सुसाइड नोट लिख कर अपनी जेब में डाल कर फंदे से लटक गया था। सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी भाभी व गांव निवासी एक व्यक्ति को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था।

आबादी अनुसार पूरे राज्य में फायर स्टेशनों की जरूरत का किया जाए मूल्यांकन – नायब सिंह सैनी दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री भले एक घर हो, संबंधित विभाग मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करे आवश्यक कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर दो माह में सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में करें संरक्षित – नायब सिंह सैनी

दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर – राज्य मंत्री राजेश नागर-राज्य मंत्री राजेश नागर ने ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का लिया जायजा

आबादी अनुसार पूरे राज्य में फायर स्टेशनों की जरूरत का किया जाए मूल्यांकन – नायब सिंह सैनी दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री भले एक घर हो, संबंधित विभाग मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करे आवश्यक कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर दो माह में सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में करें संरक्षित – नायब सिंह सैनी

दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर – राज्य मंत्री राजेश नागर-राज्य मंत्री राजेश नागर ने ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का लिया जायजा