सैकड़ों युवा पहुंचने की उम्मीद थी, आ गए हजारों युवक-युवतियां तिरंगा पार्क में
चंडीगढ़, 10 मई। भारत-पाकिस्तान के बीच अघोषित-जंग के दौरान ट्राई-सिटी में युवाओं का गजब-उत्साह देखने को मिली। स्थानीय प्रशासन ने युवाओं को सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में जुड़ने और आपातकालीन स्थिति में सहायता करने के लिए आमंत्रित किया था। इस प्रस्ताव के बाद हजारों युवकों की भीड़ यहां तिरंगा पार्क में उमड़ पड़ी, जिसका जोश देखते ही बन रहा था।
डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव के मुताबिक सिविल डिफेंस के लिए लगे कैंप में उम्मीद थी कि करीब 800 से 1000 लोग आएंगे। हालांकि उम्मीद से काफी ज्यादा 3 हजार लोग पहुंचे थे। ऐसे में उनको सेक्टर-17 के तिरंगा पार्क में शिफ्ट कर वहां ट्रेनिंग दी गई। अब सभी आवेदन को सैक्टर के हिसाब से अलग किया जाएगा। उसके बाद उनकी सूची तैयार कर एक सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे की जंग के दौरान उनकी मदद ली जा सके।
इस पहल के तहत शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे सेक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर में सिविल डिफेंस नामांकन व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसके लिए सुबह से युवा टैगोर थिएटर पहुंच गए।
———-