मिलन
लुधियाना 18 अप्रैल। आम आदमी पार्टी द्वारा हाल ही में राज्यभर की मार्किट कमेटियों के चेयरमैनों की सूची जारी की गई, जिसमें लुधियाना की सलेम टाबरी की मार्किट कमेटी के चेयरमैन के रूप में गुरजीत सिंह गिल की नियुक्ति की गई है। उन्होंने शुक्रवार को विधिवत रूप से अपना पदभार संभाल लिया। गुरजीत सिंह गिल आम आदमी पार्टी पंजाब के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और वर्तमान में पार्टी की किसान विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पार्टी द्वारा उनके लंबे समय से किए जा रहे जनसेवा और किसान हितों के लिए प्रयासों को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। शुक्रवार को उनके पदभार ग्रहण समारोह के अवसर पर आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, विधायक, सांसद, पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन तथा मंडी के सभी आढ़ती आदि मौजूद रहे। समारोह में सभी ने गुरजीत सिंह गिल का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें फूलों के गुलदस्ते भेंट कर शुभकामनाएं दीं । समारोह में पार्टी नेताओं ने कहा कि गुरजीत सिंह गिल की नियुक्ति से मंडी में पारदर्शिता, ईमानदारी और किसानों के हितों को प्राथमिकता मिलेगी। वहीं मंडी के आढ़तियों ने भी आशा जताई कि नए चेयरमैन के नेतृत्व में मंडी में नए बदलाव देखने को मिलेंगे।
मंडी को आधुनिक सुविधायों से किया जाएगा लैस
इस दौरान गुरजीत सिंह गिल ने अपने संबोधन में कहा कि वह किसानों और मंडी आढ़तियों के हितों की रक्षा को प्राथमिकता देंगे और मंडी को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने यह भी वादा किया कि आम आदमी पार्टी की नीतियों के अनुसार पारदर्शी और जनकल्याणकारी कार्यप्रणाली को अपनाया जाएगा।