केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने संभव जैन के साथ लिए फेरे, 20 अप्रैल को रिसेप्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 18 अप्रैल। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल आज सात जन्मों के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने दिल्ली के कपूरथला हाउस में संभव जैन के साथ 7 फेरे लिए। बता दें कि कपूरथला हाउस पंजाब के सीएम भगवंत मान का सरकारी आवास है। अब 20 अप्रैल को हर्षिता और संभव जैन का रिसेप्शन होगा. दोनों ने आईआईटी में साथ में पढ़ाई की है। इससे पहले केजरीवाल की बेटी की सगाई का जश्न गुरुवार को दिल्ली के शांगरी-ला होटल में मनाया गया। इस मौके पर केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मंच पर जमकर डांस किया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अपनी पत्नी के साथ भांगड़ा करते नजर आए। इस समारोह पूरी तरह से निजी था। इसमें सिर्फ परिवार, करीबी रिश्तेदार, दोस्त और आम आदमी पार्टी के चुनिंदा नेता ही मौजूद थे।

भगवंत मान ने भी पत्नी के साथ किया डांस
इसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें केजरीवाल को पत्नी के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल के दो बच्चे हैं। बेटे के नाम पुलकित और बेटी का नाम हर्षिता है। केजरीवाल और सुनीता के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री ने भगवंत मान ने भी पत्नी के साथ डांस किया।

Leave a Comment

Rut kayrach क क क पेड़ों पेड़ों पेड़ों की की की की की की की को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को की की की