watch-tv

कानपुर में एक पौधा मां के नाम अभियान की शुरुआत में मंत्री , नेताओं और अफसरों ने रोपे पौधे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

– पुलिस लाइन में कमिश्नर अखिल कुमार ने भी मेयर प्रमिला के साथ किया वृक्षारोपण

 

सुनील बाजपेई

कानपुर 20 July । आज यहां शनिवार से एक पौधा मां के नाम अभियान की जोरदार शुरुआत कर दी गई। इसके तहत नोडल मंत्री कपिल देव अग्रवाल और नोडल अफसर प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिले में 44.70 लाख पौधे रोपे जाएंगे। कई जगहों पर मातृ वाटिका भी बनाई गई हैं। इसी के साथ मेयर प्रमिला पांडे के साथ अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण समेत जनहित के हर कार्य में अग्रणी पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की अगुवाई में पुलिस लाइन में भी वृक्षारोपण किया गया।

इस वृक्षारोपण अभियान के लिए एचबीटीयू में आयोजित भव्य समारोह में मंत्री कपिल देव के साथ सांसद रमेश अवस्थी, मेयर प्रमिला पांडेय, विधायक सलिल विश्नोई, नीलिमा कटियार, सरोज कुरील, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे।इस बीच सीडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि सभी जगह पर पौधरोपण के लिए गड्ढे खोद दिए गए हैं। डीएम राकेश कुमार सिंह ने शहरवासियों से एक पौधा जरूर लगाने की अपील की है। वहीं, रजिस्ट्री कराने वाले सभी लोगों को निबंधन विभाग की ओर से एक-एक पौधा भेंट किया जा रहा है।

कुल मिलाकर सरकार की ओर से पेड़ लगाओ – पेड़ बचाओ जनअभियान-2024 के तहत पौधारोपण की रूपरेखा तैयार की गई है। 27 प्रमुख विभाग हैं, जिन्हें सबसे अधिक पौधारोपण की जिम्मेदारी दी गई है।

इसमें वन विभाग को 14 लाख, पर्यावरण विभाग को दो लाख, ग्राम्य विकास विभाग को 14.70 लाख, पंचायतीराज को 1.50 लाख पौधे लगाने हैं।वहीं नगर विकास विभाग को 1.68 लाख, कृषि विभाग को 3.54 लाख पौधे लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। डीएम राकेश कुमार सिंह स्वयं पूरे पौधारोपण अभियान की 3 टीमों के साथ निगरानी कर रहे हैं।

Leave a Comment