पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में करोड़ों की ठगी मार चार साल से था फरार, दस मामले हैं दर्ज, 12 अन्य भगोड़े काबू
चंडीगढ़, 21 अप्रैल। यहां करोड़ों की ठगी का एक शातिर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसने प्लॉट देने के नाम पर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की।
जानकारी के मुताबिक अरेस्ट भगोड़ा इमर्जिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का मैनेजिंग डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह सिद्धू है। जो चार साल की फरारी के बाद आखिरकार चंडीगढ़ पुलिस ने काबू कर लिया। पीओ एंड समन स्टाफ की टीम ने सैक्टर-35 से उसे गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर शेर सिंह को सूचना मिली थी कि गुरप्रीत इसी इलाके में छिपा हुआ है, जिसके बाद टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
बताते हैं कि गुरप्रीत पर कुल 10 आपराधिक केस दर्ज हैं और 63 लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत दी थी। आरोपी ने प्लॉट दिलाने के नाम पर आम लोगों से भारी ठगी की। उसके खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट में भी कई मामले लंबित हैं। इसके साथ ही पीओ सेल ने अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे 12 अन्य भगोड़ों को भी गिरफ्तार किया है। सभी को जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
———-