सुनील मडिया व उसके गैंग पर सरकार का एक और एक्शन
लुधियाना 21 मई। लुधियाना के नामी न्यू हाई स्कूल सिविल लाइंस व सराभा नगर में करीब दो हजार करोड़ का घोटाला होने के बाद जहां मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है। वहीं अब इस मामले में लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की और से भी कार्रवाई शुरु कर दी गई है। जिसके चलते ट्रस्ट द्वारा न्यू हाई स्कूल की सराभा नगर स्थित करीब 22450 गज की जमीन की अलॉटमेंट कैंसिल कर दी है। जबकि जमीन को वापिस लेने को लेकर आदेश जारी किए हैं, वहीं ठग्स ऑफ लुधियाना और नटवरलाल के नाम से मशहूर सुनील मडिया द्वारा रिषी नगर में कब्जाई कम्यूनिटी सेंटर की जमीन को भी वापिस लेने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में ट्रस्ट द्वारा दो अलग अलग नोटिस जारी किए हैं। दरअसल, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा स्कूल व कम्यूनिटी सेंटर की जमीनें सुनील मडिया की शिवालिक पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट को लीज पर दी थी। लेकिन वहां गैरकानूनी गतिविधियों के चलते उक्त लीज को अब कैंसिल कर दिया है। इन आदेशों को देखकर लगता है कि सुनील मडिया व उसके गैंग के ठगी का कारोबार अब जल्द बंद हो जाएगा। उनके इस अवैध कारोबार के पतन की शुरुआत होने के साथ साथ अंत भी नजदीक लग रहा है।
15 दिन के अंदर अंदर खाली करनी होगी जगह
लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की और से जारी किए गए पहले नोटिस को उन्होंने न्यू हायर सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिविल लाइंस, सराभा नगर के सेक्रेटरी को भेजा है। जिसमें लिखा है कि न्यू सीनियर सैकेंडरी स्कूल सराभा नगर की जमीन की अलॉटमेंट शिवालिक पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट (जोकि सुनील मडिया की ट्रस्ट है) को की थी। जिसे अब कैंसिल कर दिया गया है। जिसके चलते सरकार ने इस मत्ते को परमिशन दे दी है। जिसके चलते 15 दिन के अंदर अंदर उक्त प्रॉपर्टी पर किया कब्जा खाली करने के आदेश दिए हैं। यानि कि 15 दिन में मड़िया व उसके गैंग का जो भी सामान प्रॉपर्टी के अंदर है, उसे निकाल लिया जाए।
कम्यूनिटी सेंटर जमीन अलॉटमेंट भी हुई कैंसिल
इसी के साथ साथ ट्रस्ट द्वारा सुनील मडिया की संस्था शिवालिक पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट को रिषी नगर में कम्यूनिटी सेंटर बनाने को जमीन दी थी। लेकिन मडिया ने वहां सेंटर बनाने की जगह चारदीवारी करके उसे पर्सनल इस्तेमाल में लगा लिया। जिसके चलते इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने उसकी भी अलॉटमेंट कैंसिल कर दी है। वे जमीन भी 15 दिन में खाली करने के आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश शिवालिक पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान यानि कि सुनील मडिया को जारी किए गए हैं।
पुलिस ने एक साल की जांच के बाद लिया एक्शन
जानकारी के अनुसार न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन की और से सुनील मडिया व उसके गैंग खिलाफ आवाज उठाई थी। जिस संबंधी प्रशासन व पुलिस को शिकायत दी गई। इस मामले में पुलिस द्वारा करीब एक साल तक जांच की। जिसके बाद सुनील मड़िया व उसके गैंग द्वारा करीब 20 साल से ठगी के इस साम्राज्य पर नुकेल डाली और तीन मामले दर्ज किए। ठगों के इस गैंग को सलाखों पीछे पहुंचाने के लिए पुलिस द्वारा अहम रोल अदा किया गया है।
टीचरों का भी किया गया शोषण
वहीं चर्चा है कि सुनील मडिया द्वारा पीएफ में भी बड़ी चोरी की है। उसकी और से स्कूल टीचर्स का पीएफ तो काटा जाता था। लेकिन उसे सरकार के पास जमा नहीं कराया गया। इस तरह करके टीचर्स का भी शोषण किया गया। वहीं न्यू हाई स्कूल की पेमेंट को संस्था के खाते से मडिया द्वारा अपने जवाई, बेटी और कई कंपनियों के खातों में भी ट्रांसफर करके बड़ी ठगी की गई है। जिसके चलते जल्द पुलिस मडिया के रिश्तेदारों पर भी शिकंजा कसेगी।
दोनों जमीनें 15 दिन के बाद कब्जे में लेगी ट्रस्ट
वहीं लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर ने कहा कि शिवालिक पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट को सराभा नगर में न्यू हाई स्कूल और रिषी नगर में कम्यूनिटी सेंटर चलाने को जमीनें लीज पर दी थी। लेकिन उन्होंने इसका गलत इस्तेमाल किया है। गैरकानूनी गतिविधियों के चलते दोनों लीज कैंसिल कर दी गई है। जमीनें खाली करने को 15 दिन का समय दिया है। जिसके बाद ट्रस्ट इसे कब्जे में ले लेगी।