Listen to this article
एकदम सही पकड़े हैं जी
——————————
हमारे नेताजी की चलने की परेशानी दूर हो गई
अब उनको आंखों से दिखने में दिक्कत हो गई
चाहे दंगा-फसाद हो जाए, उनको कुछ नहीं है दिखता
बस उनको चारो ओर बस शांति का माहौल है लगता
—-बड़का वाले कविराय