अंबाला 11 मई। अंबाला के मुलाना में हुई लूट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीआईए-शहजादपुर की पुलिस टीम ने की है। मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी पंजाब के जीरकपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अंबाला अजीत सिंह शेखावत के अनुसार थाना मुलाना में दर्ज लूट के मामले में सीआईए-शहजादपुर की पुलिस टीम ने सब-इंस्पेक्टर जरनैल सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी फतेह सिंह निवासी माया गार्डन फेज-3, जीरकपुर, पंजाब को गिरफ्तार किया है।
ट्रक ड्राइवर से की थी लूट
दरअसल, सहारनपुर से एक ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक मेन स्क्रेप लोड करके चला था। जैसे ही वह अंबाला के मुलाना थाना क्षेत्र में पहुंचते ही कार सवार दो युवक आए और उसके ट्रक के सामने अपनी गाड़ी लगाई। जिसके बाद उन्होंने ट्रक ड्राइवर से कहा कि तुम ट्रक साइड में लगाओ। जिसके बाद उन्होंने चेकिंग करने की बात कही थी। इसके बाद उन लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। उन्होंने कहा था कि वेरिफाई करने के बाद वापस छोड़ देंगे। कार में उसके साथ बदमाशों ने लूटपाट की। उसकी जेब में रखे तकरीबन 51 हजार रुपए भी लूट लिए।